आज़ादी के 78 साल बाद भी ज़िले का चांदमारी गांव सड़क सुविधा से वंचित है, यहां की ऊँची-नीची चढ़ाई और खतरनाक उतराई कई बार लोगों की जान तक ले चुकी है, ग्रामीणों का कहना है कि एंबुलेंस रोड की मांग दशकों से होती रही, लेकिन न प्रशासन सुन पाया और न ही सरकारें कोई ठोस कदम उठा सकीं,गांव के लोग बताते हैं कि रास्ते की लड़ाई में कई ग्रामीणों पर एफआईआर तक दर्ज हुई है।