कसमार प्रखंड के मंजूरा में कुड़माली भाखिचारि आखड़ा द्वारा आयोजित करम परब महोत्सव में कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने भी झूमर गीत गाकर सबको खूब झुमाया एक थानेदार का इस तरह लोकसंगीत से जुड़ना समाज और पुलिस के बीच आत्मीय रिश्ते की मिसाल है। करम परब प्रकृति, भाईचारा और सांस्कृतिक एकता का पर्व है और ऐसे आयोजनों से यह भावना और प्रगाढ़ होती है।