कटरा बाजार थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सोमवार 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी इसरत अली उर्फ इसरार पुत्र तजम्मुल हुसैन को राजगढ़ अमीन गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। आरोपी ने 4 सितम्बर को नरायणपुर कला के नौशाद अली पर हमला किया था।