कुंभलगढ़ में बारिश से बंद हुआ रास्ता: वेरो का मठ-सिया रोड पर खतरा, प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की। कुंभलगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते वेरो का मठ से सिया जाने वाला मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क पर पानी और मलबा आने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।