नर्मदापुरम जिले के मीनेष वेयरहाउस से मूंग खरीदी केंद्र हटा दिया गया है। जिसे अब सांगाखेड़ा स्थित बालाजी वेयरहाउस में शिफ्ट कर दिया गया है।गुरुवार को दोपहर 12 बजे किसानो ने बताया कि नर्मदापुरम के कलेक्ट्रेड कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे है। किसानों ने कलेक्ट्रेड कार्यालय में कलेक्टर से मांग खरीदी केंद्र को हटाने की शिकायत की है ।