पेलावल थाना क्षेत्र के खुटरा में एक व्यक्ति को खेती करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है। करंट लगने के बाद अचेत बड़ा देवर को उठाने गई भाभी को भी लगा करंट। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। मृतक की पहचान खुटरा निवासी हसनैन अहमद उर्फ चंटू पिता हकुल खैर के रूप में हुई है।