शहर के मुख्य बाजार से सटे सोनारपट्टी में मंगलवार को 12:30 बजे दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चेन छीनने की घटना ने लोगों को दहला दिया। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। जानकारी के अनुसार, सोनारपट्टी निवासी माया देवी अपने घर के पास ही टहल रही थीं, तभी अचानक पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उनके गले से चैन छीन ली।