बालोतरा में रिफाइनरी से बागुडी कि तरफ हाइवे पर सदा खोखली होकर एक तरफ से टूट गई है।रिफाइनरी से लगभग 2km आगे सड़क पर पानी आया है। लोगों ने बुधवार रात 10:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि धीरे-धीरे नीचे से सड़क खोखली हो रही है। और एक तरफ से पूरी तरह से टूट चुकी है। भारी वाहन सड़क से गुजर रहे हैं,बड़ा हादसा हो सकता है।