टोला बरवा टांड में बुधवार को अपराह्न करीब 4 बजे एक बैठक हुई। अध्यक्षता पिन्टू कुमार व संचालन जितेन्द्र महतो ने किया।बैठक में कुड़मी को जनजाति के रूप में दर्ज देने व भाषा को कुड़माली लिखवाने हेतु चर्चा हुई। साथ ही व्यापक रूप सेटोला स्तर पर दीवाल लेखन का कार्य करने का निर्णय हुआ।20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन मे हजारों की संख्या में भाग लेने पर सहमति बनी।