हजारीबाग के बुढ़वा महादेव चौक पर टोटो चालक फ़ैज़ अहमद का शव संदिग्ध हालात में मिलने के बाद बवाल मच गया। परिजनों व टोटो चालक संघ ने हत्या का आरोप लगाया और जिला परिषद चौक पर कई घंटे जाम कर दिया। उनकी मांग है कि यदि हत्या हुई है तो दोषी गिरफ्तार हों और यदि दुर्घटना है तो परिवार को 10 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी मिले। देर शाम प्रशासन से वार्ता के बाद जाम हटा।