टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने नई टिहरी में बताया कि टिहरी बांध की स्पिलवे से पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भागीरथी और भिलंगना नदी का इनफ्लो 1100 से 1200 क्यूमैक्स तक है, डैम के रिज़र्व वायर लेवल 827 मी पहुंचने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी मौसम विभाग के द्वारा कोई अलर्ट नहीं है और सितंबर अंत तक 830 मीटर डैम का जलस्तर पहुंचेगा।