बरेली में पैगम्बर-ए-इस्लाम की यौमे पैदाईश का जश्न रिमझिम बारिश में भीगते हुए मनाया गया। रिवायत कायम रखते हुए अंजुमन खुद्दामें रसूल के तत्वाधान में कोहाड़ापीर से दरगाह सरपरस्त हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी),सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) और अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के सदर सय्यद आसिफ मियां की कयादत में निकला।