देवरिया के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे बने विवादित मज़ार का मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। 11 सितंबर को होने वाली सुनवाई एसडीएम सदर श्रुति शर्मा की व्यस्तता के कारण स्थगित कर दी गई।मुख्य विवाद यह है कि मज़ार का निर्माण बिना स्वीकृति के सरकारी ज़मीन पर हुआ है। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इसकी जांच और कार्रवाई की मांग की थी।