कानपुर सेंट्रल स्टेशन में शुक्रवार शाम जीआरपी थाने के सामने कार में मिले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय के शव के मामले में शनिवार 1बजे पोस्टमार्टम हाउस से पत्नी राशि ने बताया कि, शवके पास नींद की गोली और शराब की बोतल मिली हैपति शराब के आदि थे। इसी बात को लेकर पूर्व में दो बार उनसे मारपीट भी कर चुके थे। इन्हीं सब कारणों से उन्हें मेडिकल लीव दिया गया था।