31 अगस्त दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे मंदिर अध्यक्ष पंचरत्न दास ने बताया कि इस वर्ष भी श्री राधा मदन मोहन गिरधारी दाऊजी एवं गौर निताई जी को हांगकांग और मलेशिया से विशेष रूप से मंगवाए गए रेशम, व सोने के धागे कुंदन ,मीना तथा बहुमूल्य रतन से सुजाती नूतन पोशाक धारण कराई गई ।स्विट्जरलैंड, फ्रांस और लंदन के रोज गार्डन से मनमोहक आकर्षक पुष्प द्वारा सिंगार किया गया