वारसलीगंज के फतह गांव से 19 अगस्त को अपरहित 14 वर्षीय किशोर सूरज कुमार का शॉप पुलिस ने बरामद किया है। बागी बरडीहा रेलवे स्टेशन के समीप बालू के देर से शव बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराह्नकर्ताओं को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि 19 अगस्त को सूरज कुमार का अपहरण किया गया था।