सिंघिया थाना क्षेत्र के पीपाड़ा चौक के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 17 कार्टून विदेशी शराब के साथ कार सवार को गिरफतार किया है। गिरफ्तार की पहचान रामसेवक शाह के रूप में की गई है। रविवार को समय करीब 4:00 पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।