शुक्रवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानिश्वर प्रखंड क्षेत्र के रंगालिया पंचायत के मसानपाड़ा गाँव के कई ग्रामीण सड़क निर्माण करने की मांग करते हेतु रानिश्वर बीडीओ श्री राजेश कुमार सिन्हा को आवेदन पत्र सौपा है।जिस पर श्री बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि उक्त सड़क का प्राक्कलन ग्रामीण कार्य विभाग, दुमका के द्वारा तैयार कर विभाग को भेजा गया है, स्वीकृति...