जलेसर क्षेत्र के गांव गड़ी रामलाल नि. विधवा महिला शिकायती पत्र लेकर गुरुवार दोपहर SSP कार्यालय पहुंची महिला माया देवी ने आरोप लगाते बताया पति की सन 2021 में बीमारी के चलते मौत हो चुकी है जेठ राम भरोसे पुत्र बनवारी लाल ने खेतों के अगले हिस्से पर कब्जा कर लिया है ओर 17 जुलाई को जेठ सहित अन्य लोगों ने जबरन खेत में बाजार की फसल को बो दिया विरोध करने पर मारपीट की