वनाग्नि रोकथाम को लेकर शनिवार को वन विभाग और हंस फाउंडेशन द्वारा सोमेश्वर के लोध, रमेला डूंगरी व नागहरनाल गांवों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जनहित गीतों के माध्यम से वनों के महत्व को समझाकर आग न लगाने की अपील की। दोपहर करीब 01ः30 बजे हुए कार्यक्रम के दौरान वन बीट अधिकारी दिनेश वर्मा कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।