अंबाजी शक्तिपीठ गुजरात में आरासुरी पद यात्रा संघ बांसिया ने 24 वीं ध्वजा चढ़ाई। संघ के दिनेश कलाल ने बताया कि आरासुरी पद यात्रा संघ 31 अगस्त को 41 पद यात्रियों का जत्था दो ध्वजा लेकर शक्तिपीठ अंबाजी के लिए निकला था। बुधवार को छोटी माताजी खेडब्रह्मा मंदिर में ध्वजा चढ़ाई थी। राकेश कलाल,मांगीलाल दर्जी, दिलीप डोडियार, प्रियांशु यादव, महिपाल सिंहने ध्वजा चढ़ाई।