जिला मुख्यालय से तांदूला नदी के पुल पर बनी सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे और उन गड्ढों से निकले लोहे के सरिया को लेकर बुधवार को युवाओं ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 12 बजे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों का स्वागत युवाओं ने फूल और गुलदस्ता देकर किया और उनकी मंगल यात्रा की कामना की।