बांसी के विधायक और पूर्व मंत्री राजा जय प्रताप सिंह ने बुधवार शाम लगभग 4 बजे अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जब से सरकार ने जीएसटी में सुधार किया है तब से आम जनमानस ने काफी राहत महसूस की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से प्रतिदिन संपर्क कर उन्हें जीएसटी में हुए छूट और सुधार के बारे में अवगत कराया जा रहा है।