बबेरू कस्बे के सुकदेव सिंह लवकुश महाविद्यालय मे सोमवार की दोपहर सुकदेव सिंह लवकुश महाविद्यालय में अध्यनरत राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज के 50 छात्र-छात्राओं को उ. प्र.शासन के द्वारा जो टैबलेट दिए गए हैं। उनका वितरण मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा निः शुल्क वितरण किए गया। वही टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिले।