किन्नौर ज़िला के नाथपा डेम साइट मंगलवार दोपहर 1 बजे के आसपास भयंकर भूस्खलन हुआ है। इस दौरान मौके पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। हालांकि किसी के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। वहीं ज़िला के नाथपा डैम साइड सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से ज़िला किन्नौर लगभग पूरा हिस्सा देश दुनियाँ से कट चूका है।और निगुलसरी, नाथपा झूला के करीब भी NH-5 करीबन 4 दिन से अवरुद्ध है।