आज यानी शनिवार को करीब 1:00 मिली जानकारी के अनुसार रेवासन गांव की पार्किंग के पास एक परचून के खोके से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की है वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीढ़ी तूने चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जिले के लोगों से पहचान की अपील की है। जानकारी देते हुए दुकान मालिक ने बताया की रात के समय चोर साइड की शटर तोड़कर