बर्रा 2 निवासी अमनदीप सिंह ने मंगलवार (सीएमओ) को पत्र लिखकर बर्रा स्थित सिटी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे एंड पैथोलॉजी सेंटर पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बुधवार 12 बजे बताया कि इस तरह की लापरवाही मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है। उन्होंने सीएमओ से मांग की है कि इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।