खंडवा में गणेशोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार दोपहर 2 बजे के लगभग को दो बड़ी गणेश जी की प्रतिमाएं – पाडवा और अंजनी टॉकीज की – विसर्जन के लिए निकाली गईं। ये प्रतिमाएं विशेष मार्ग से होते हुए विसर्जित की जाएंगी। इस दौरान हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और एक घंटा तक तासो पर झूमते हुए भजन-कीर्तन का आनंद लिया।