नेपाल राष्ट्र में उत्पन्न हिंसक परिस्थितियों को देखते हुए जनपद पिथौरागढ़ पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में आज गुरुवार लगभग 4:00 बजे जनपद पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे थाना चुला घाट दार्चुला बलवा कोर्ट झौंजीवी अस्कोट चार्ज देवल गंजी व पांग्गला क्षेत्र में पुलिसssb द्वारा किया गया।