मुरार थाना क्षेत्र के जडेरूआ बांध के नजदीक कार धुलाई सेंटर पर शनिवार दोपहर को फायरिंग हो गई।हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन सरेराह गोली चलने से दहशत फैल गई।दरअसल शनिवार को मालनपुर निवासी सोनू अपनी कार धुलवाने के लिए आया था उसका पैसों के लेनदेन को लेकर सौरभ जो धुलाई सेंटर संचालक है उनसे विवाद हो गया।इस दौरान सोनू और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी।