चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा गांव में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को दोपहर 1 बजे क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मत्स्यपालकों से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होने मत्स्यपालन की तकनीकी जानकारी ली और इस व्यवसाय के बारिकियों को जाना।गौरतलब है कि केरूकोचा के 8 प्रगतिशील किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर बड़े स्तर पर मत्स्य पालन कर रहे हैं।