सरदारपुर के सिविल हॉस्पिटल में साइंस हब लैब स्थापित करने की मांग को लेकर नगरवासियों ने एसडीएम कार्यालय पर तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौपा। नगरवासियों ने ज्ञापन में बताया कि शासकीय सिविल हॉस्पिटल मे पुर्व से ही हब लैब स्थापित थी। लेकिन पुर्व मे हॉस्पिटल निर्माण के समय स्थान नही होने से उक्त लैब अमझेरा हॉस्पिटल मे शिफ्ट कर दि गई थी।