जिला कांगड़ा में बरसात ने भारी तबाही मचाई है,अब तक 525 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है, बरसात से 600 मकान आंशिक रूप से और 112 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं,डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग का नुकसान रिपोर्ट हो गया है और क्षतिग्रस्त मार्ग व पेयजल योजनाओं को अस्थायी तौर पर बहाल किया जा रहा है।