गांव सुमेरपुर में किसान सुरेशपाल सिंह सोमवार की रात्रि में अपने घेर में पशुओं के पास सो रहे थे। पास में ही लोहे के जंगला से गाय बंधी हुई थी। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे अचानक से जंगला में बिजली के तारों से करंट उतर आया। जिसकी चपेट में गाय आ गई और तड़फने लगी। किसान सुरेशपाल सिंह गाय को करंट से बचाने लगे तो वह भी करंट की चपेट आ गए। किसान व गाय की मौके पर मौत हो गई।