सहारनपुर के रामपुर मनिहारान कस्बे में बुधवार शाम हुआ मामूली विवाद देर रात बवाल में बदल गया। रेडीमेड कपड़े की दुकान पर सफाईकर्मी और दुकानदार के बीच सफाई के 30 रुपए मांगने को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट तक जा पहुंची। घटना कोतवाली से सिर्फ 300 मीटर दूर हुई, लेकिन पुलिस पूरे दो घंटे बाद पहुंची। इस बीच भीड़ ने जमकर हंगामा किया।