चमोली जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते निजमुला घाटी में आयोजित चार दिवसीय सप्तकुण्ड दुग्धकुण्ड पर्यटन औद्योगिक विकास मेला स्थगित कर दिया गया है, सोमवार 12:00 बजे मेला कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह ने इसकी जानकारी दी है। कहा की मेला अब कल से शुरू होगा।