शुक्रवार को शाहपुर के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश में दरिनी धार क्षेत्र में तबाही मचा दी। पहाड़ों से भूस्खलन और नालों में उफान आने से यहां ग्रामीण जीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं स्थानीय लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में भेड़ बकरियां दब गई, कुछ मवेशी उफनते नाले के तेज बहाव में बह गए।