हसपुरा प्रखंड के मिडिल स्कूल जलपुरा, फतेहपुर, टी आर विद्या कुलम, जैतपुर, बरैलीचक मैरेज हांल सहित विभिन्न जगहों पर भारतरत्न बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती उनके चित्र पर मालार्पण कर मनाया गया। विजय अकेला, शिक्षक रविन्द्र कुमार, जिप प्रतिनिधि एकलाख खां ने कहा बाबा साहब ने देश को एक मजबूत संविधान दिया है। वे समरसता और समानता के प्रतीक थे।