ढोलना कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए नगला खंगार गांव के रहने वाले भगवान सिंह ने बताया कि उनका बेटा अंकुश कुमार और गांव के रहने वाले आकाश कुमार और रवि कुमार गंगीरी - कासगंज मार्ग पर वाहन का इंजतार कर रहे थे। आरोप है कि ईको कार संख्या DL 3 CCS 9915 के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए तीनों में टक्कर मार दी। जिससे तीनों लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए।