ढोल नगाड़ों के साथ मां का डोला शहर भ्रमण के लिए निकल पड़ा है। कुल देवी के जयकारे लगाकर श्रद्धालु को रेला डोला भ्रमण के साथ साथ चल रहा है। नगर भ्रमण के बाद मूर्तियों को नैनी झील में विधि विधान के साथ विसर्जित किया जाएगा। शुक्रवार 12 बजे नयना देवी मंदिर के मंडप पर स्थापित मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता रहा।