आमला विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने 30 अगस्त को 3 बजे करीब आमला विधानसभा क्षेत्र के दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने आमला के बोरगांव व सोनतलाई गांव का सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपुजन किया है। ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय यह मांग कर रहे थे। वही विधायक द्वारा उस सड़क का भूमिपुजन किया है। यह सड़क बनने से कई गांव के लोगों को राहत मिलेगी।