प्रतापनगर पुलिस ने ट्रक सहित 9.5 टन अवैध खैर की लकड़ी जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार प्रतापनगर थाना पुलिस ने मादड़ी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए ट्रक से करीब 9.5 टन अवैध खैर की लकड़ी जब्त की। पुलिस ने दो तस्कर हनिफ खान और हसिन को गिरफ्तार किया, जो लकड़ी गुजरात के अंबाजी से पानीपत (हरियाणा) ले जा रहे थे। ट्रक जब्त कर आगे की जांच जारी है।