जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-6, 7 एवं 12 में नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत झोंटवाडा थाने से निवारू बाई पास से नाथ जी की थडी तक रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-13 में निजी खातेदारी करीब 03 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णतः ध्वस्त किया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-06, 7, 12 में कारवाई की.