नंदगंज पुलिस ने कट्टा लेकर घूम रहे चार निवासी बदमाश मंदीप बिंद पुत्र मछंदर बिंद को मुडरभा नहर पुलिया से सोमवार को दोपहर लगभग ढाई बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध पहले से ही 2 मुकदमे दर्ज हैं। बाद में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में उसे जेल भेज दिया गया।