खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भारतीय इंटर कॉलेज की है, जहां शनिवार की सुबह अध्यापक की पिटाई से छात्रा सुहानी साहू बेहोश हो गई, जिसे तत्काल CHC बीकापुर ले जाया गया होश ना आने पर चक्रव्यूह जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वही बताया गया है कि सुहानी को बचाने पहुंची दो अन्य छात्राओं को भी शिक्षक ने डंडे से पीटा था, SDM ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।