पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर के आरोपों पर दुन के विधायक रामकुमार ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि 310 इंडस्ट्रीज 2018 से 2022 तक बंद हुई है जब भाजपा की सरकार थी। बताया कि हमारा परिवार 50 वर्षों से व्यापार में है।प्रदेश विधानसभा का वे हायर टैक्स पेयर है। उन्होंने बताया कि उनका मीनिंग का लीगल काम है। विधायक के साथ कारोबार करना उनका मौलिक अधिकार है।