मंगलवार को शाहपुर की गज खड्ड अपने रौद्र रूप में आ गई जिससे भीतलू और दियारा गांव को जोड़ने वाला एकमात्र पुल को भी बहा कर ले गई। वहीं इस पूल के बह जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही पूल के बह जाने के लिए लोगों को बाया चढ़ी से 8 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ेगा।