मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर में शुक्रवार को लोकसभा प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के गांव पहुंचे और उनके परिवारों से मिले। इस दौरान उन्होंने उनके परिवारों से बातचीत के दौरान नारियल पानी पिया।दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने अपने आर्थिक स्थिति के बारे में उन्हें बताया। जिसके बाद उन्होंने घर बनाने एवं बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराने का आश्वासन दिया।