सदर कोतवाली क्षेत्र के गुड मंडी में कृष्ण ट्रेडर्स की दुकान में अलमारी का लॉक तोड़कर बीते 20 अगस्त 2025 को 90000 रुपए चोरी की घटना घटित हुई थी। सदर कोतवाली पुलिस ने 68360 नगद बरामद कर आरोपी शुभम जायसवाल निवासी गणेश नगर देवकली रोड को गिरफ्तार किया है।