रविवार दोपहर 3:00 से कस्बा वैर सहित ग्रामीण अंचल में मौसम का मिजाज बदल गया। जहां दोपहर 3:00 बजे से बारिश शुरू हुई। देर रात्रि तक इलाके में बारिश का दौर जारी रहा। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली वहीं तापमान में भी गिरावट आई। बारिश से जहां खेतों में पिछला पानी सूखा नहीं वही अब फिर से पानी भर गया है । पहाड़ों मे भी झरने बहने लग गए।